कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का कार में अपहरण; पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की

कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का कार में अपहरण; पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 08:12 PM IST

बीड (महाराष्ट्र), 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बीड जिले के गेओराई कस्बे में एक किशोरी का दो युवकों ने बृहस्पतिवार को अपहरण कर लिया। लड़की कॉलेज से घर लौट रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़की कॉलेज से पैदल घर लौट रही थी तभी पंचायत समिति कार्यालय के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसे धक्का देकर जबरदस्ती एक कार में बिठा लिया और वे पड़ोसी जिले जालना के अंबड तहसील के शाहगढ़ की ओर भाग गए।’’

उन्होंने बताया कि लड़की को धक्का देकर कार के अंदर चढ़ाते देख आसपास के लोग चौंक गए और उन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।

अपहरण की पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन का पता लगाने और आरोपी को पकड़ने के लिए सभी प्रमुख मार्गों पर तुरंत नाकेबंदी शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीम गठित की गई हैं।

एसपी ने कहा, ‘‘यह घटना एकतरफा प्रेम प्रसंग का परिणाम प्रतीत होती है।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा तान्या सुरेश

सुरेश