स्टूडेंट करने लगा जकड़ने की कोशिश, खुद को दूर करने लगी यह खूबसूरत अभिनेत्री, वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

Aparna Balamurali had reached a college in Kerala for the promotion of her film.

  •  
  • Publish Date - January 20, 2023 / 01:03 PM IST,
    Updated On - January 20, 2023 / 01:03 PM IST

Actress Bala Murali became a victim of misbehavior

Student started trying to hook up, this beautiful actress started distancing herself

स्वागत समारोह के दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने अभिनेत्री को सहज कर दिया। स्टूडेंट फूल देकर उसे अपनी और जकड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन अभिनेत्री ने बड़ी चालाकी से खुद को उससे दूर कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

Read more : 19 नगरीय निकायों में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 29.3% हुआ मतदान 

दरअसल साउथ की मशहूर मलयालम अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली अपन अपने वाली फिल्म थनकम के प्रमोशन के लिए केरल के एक कॉलेज पहुंची हुई थी। यहां प्रमोशन से पहले सभी स्टूडेंट ने बारी-बारी अभिनेत्री को फूल देकर उनका स्वागत किया। लेकिन इसी बीच एक स्टूडेंट स्टेज पर आया और फिर अजीबोगरीब हरकतें करने लगा।

Read more : पटवारी के लिए आवेदन करने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक होगा आवेदन, जानें वजह 

उसने अपर्णा को फूल दिया और फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी तरफ जकड़ने लगा। लेकिन मौके को भांपते हुए अपर्णा ने बड़ी चालाकी से खुद को अलग कर लिया। हालाँकि इस हरकत के बाद स्टूडेंट ने अपर्णा से माफ़ी मांग ली और माहौल हल्का हो गया। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।