Student up to class 8th
नई दिल्लीः Student up to class 8th देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों पढ़ने वाले नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं को इस साल अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इस साल भी पहली से 8वीं तक के प्रमोशन नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा बृहस्पतिवार को इससे संबंधित सर्कुलर जारी कर कहा है कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम में नो डिटेंशन पालिसी के तहत कक्षा आठ तक के बच्चे प्रमोट होंगे। किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा।
Read more : गेमिंग प्लेयर्स सावधान ! BGMI ने इन प्लेयर्स को किया बैन, सख्त एक्शन लेने की कर रही तैयारी
Student up to class 8th कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को वर्कशीट्स के आधार पर असेसमेंट के लिए 30 अंक, विंटर ब्रेक के असाइनमेंट्स पर 30 अंक दिए जाएंगे। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के लिए यह 20, 30 और 50 अंक का वेटेज होगा। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि पूरे सत्र में समय-समय पर जमा किए गए असाइनमेंट व वर्कशीट्स के आधार पर ही स्कूल मूल्यांकन करें, बच्चों से दोबारा असाइनमेंट्स नहीं मांगे जाएं।
Read more : महाराष्ट्र में फिर गरमाई सियासत, शिवसेना के इस MLA को छोड़कर 53 विधायकों को मिला नोटिस, जानें क्या है माजरा
इसी तरह नर्सरी से केजी के छात्र भी नो डिटेंशन नीति के तहत अगली कक्षा में प्रमोट होंगे। हालांकि, स्कूलों को विंटर वैकेशन असाइनमेंट्स, आनलाइन व आफलाइन वर्कशीट्स, रीडिंग कैंपेन वर्कशीट्स के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे। निदेशालय का कहना है कि कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों का मूल्यांकन होगा, जिसका मकसद बच्चों पर अल्टरनेटिव लर्निंग सिस्टम के प्रभाव को जानना है। इससे अगले सत्र के लिए पढ़ाने की रणनीति तय करने में भी निदेशालय को मदद मिलेगी।
Read more : गेमिंग प्लेयर्स सावधान ! BGMI ने इन प्लेयर्स को किया बैन, सख्त एक्शन लेने की कर रही तैयारी
नौवीं व ग्यारहवीं में 2019 की प्रमोशन पॉलिसी की वापसी हुई है। अब तीन पीरियोडिक टेस्ट में सेे दो टेेस्ट, मल्टीपल असेसमेंट, पोर्टफोलियो, सब्जेक्ट इनरिचमेंट एक्टिविटी, मिड टर्म परीक्षा, वार्षिक परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार कर प्रमोट किया जाएगा। छात्र का हर विषय में 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है। वहीं नौवीं व ग्यारहवीं की प्रमोशन पॉलिसी में ग्रेस अंक को 15 से घटाकर 10 कर दिया है।