दमकल विभाग में तैनात उपनिरीक्षक की संदिग्ध अवस्था में मौत

दमकल विभाग में तैनात उपनिरीक्षक की संदिग्ध अवस्था में मौत

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नोएडा, 21 जुलाई (भाषा) नोएडा के सेक्टर-दो स्थित अग्निशमन कार्यालय में तैनात एक उप निरीक्षक की बुधवार को संदिग्ध अवस्था में मौत होने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर दमकल विभाग में तैनात उप निरीक्षक राकेश कुमार यादव (50 वर्ष) को उनके परिजनों ने गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान राकेश कुमार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

भाषा सं मनीषा वैभव

वैभव