इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: पहलगाम हमले पर जय राम ठाकुर ने कहा

इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: पहलगाम हमले पर जय राम ठाकुर ने कहा

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 02:28 PM IST

शिमला, 23 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि सभ्य समाज में ‘‘ऐसी क्रूरता’’ बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास स्थित ‘मिनी कश्मीर’ के नाम से मशहूर बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर सैलानी थे। यह हमला पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों पर हुए सबसे नृशंस आतंकवादी हमलों में से एक है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने हमले को अत्यंत दुखद और अमानवीय करार देते हुए कहा कि यह जघन्य कृत्य न केवल मानवता पर कलंक है, बल्कि शांति एवं सद्भावना को नष्ट करने का कायरतापूर्ण प्रयास भी है।

ठाकुर ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी सभ्य समाज में ऐसी क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मैं उन परिवारों के दुख में उनके साथ हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं भगवान से इन परिवारों को हुई इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा