‘आदिपुरुष में रावण लोहा पीट रहा, क्या वह लोहार हैं’? पुराने रामायण के अब इस किरदार ने फिल्म मेकर्स को लिया निशाने पर ..

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 10:36 PM IST

Sunil Lahri on Aadipurush Movie

मुंबई : रिलीज़ होने के बाद से ही फिल्म आदिपुरुष आलोचकों के निशाने पर है। खासकर फिल्म के संवाद को लेकर आलोचक सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े लोगों को जमकर लताड़ लगा रहे है। (Sunil Lahri on Aadipurush Movie) सबसे ज्यादा जिस शख्स को निशाने पर लिया जा रहा है वह है डायलॉग्स लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर। बावजूद इसके कि उन्होंने फिल्म के रि-डबिंग कि बात कह दी है, दर्शक उन्हें बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम कॉलेज, भूपेश सरकार ने दी स्वीकृति

इसी कड़ी में अब रामानन्द सागर के रामायण में लक्षमण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें फिल्म (आदिपुरुष) किसी भी तरह से पसंद नहीं आई। किरदारों से लेकर निष्पादन तक, सब कुछ बिना तर्क के है। (Sunil Lahri on Aadipurush Movie) उन्हें नहीं पता कि उन्होंने किसके लिए यह फिल्म बनाई है। हनुमान जी ने गलियों की भाषा बोली। रावण को लोहा पीटते दिखाया गया है, क्या वह लोहार है?

आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 9 मवेशियों की भी गई जान

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें