पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने मुस्लिम युवक ने बताया सुपर प्लान, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने मुस्लिम युवक ने बताया सुपर प्लान, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार
नई दिल्ली । ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। जगन्नाथ यात्रा को लेकर 4 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
पुरी जगन्नाथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगाई है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट में पेश याचिकाओं में 19 वर्षीय मुस्लिम युवक ने भी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। युवक ने शीर्ष कोर्ट से अपने फैसले पर पुर्नविचार करने की अपील की है। युवक के अलावा भाजपा नेता संबित पात्रा समेत 21 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
ये भी पढ़ें- एक्टर सहित 5 लोग मिलकर करते थे लग्जरी कारों की चोरी, 50 गाड़ियों के…
बता दें कि पुरी निवासी बीए इकोनॉमिक्स के अंतिम वर्ष के छात्र आफताब हुसैन ने अपनी याचिका में कहा है कि पुरी शहर को पूरी तरह से बंद कर मंदिर के पुजारी और सेवकों की तरफ से ही रथयात्रा निकाली जा सकती है । इस तरह रथ यात्रा की परंपरा टूटने से बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा है कि मंदिर में 1172 सेवक हैं। इन सभी का कोविड-19 टेस्ट किया जा चुका है जो निगेटिव आया है। तीनों रथ खींचने के लिए 750 लोगों की आवश्यकता होती है। मंदिर के पास 1172 सेवक हैं। ये लोग ही रथों को खींचकर गुंडिचा मंदिर तक ले जा सकते हैं। इस तरह रथयात्रा बिना बाहरी लोगों के शामिल हुए भी निकाली जा सकती है। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने भी फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में सेना ने 3 और आतंकियों को कराया जहन्नुम की सैर, मुठभेड़ म…
सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोरोना वायरस के कारण 23 जून को निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा पर रोक लगा दी थी। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा था कि यदि कोरोना संकट के बीच हमने इस साल रथयात्रा की इजाजत दी तो भगवान जगन्नाथ हमें माफ नहीं करेंगे।

Facebook



