जयपुर में सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने जुटे समर्थक

जयपुर में सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने जुटे समर्थक

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जयपुर, छह सितंबर (भाषा) पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थक मंगलवार को उन्हें जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देने बड़ी संख्या में यहां उनके स‍िव‍िल लाइंस स्थित आवास पर पहुंचे।

पायलट का जन्‍मदिन सात सितंबर को है। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत के अवसर पर पायलट कन्याकुमारी में रहेंगे इसलिए उनके समर्थक नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने एक दिन पहले ही, मंगलवार को यहां उनका जन्मदिन मनाते हुए उनसे मुलाकात की और उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

राज्‍य के अनेक हिस्सों से पायलट के समर्थक, कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। वाहनों की भारी भीड़ के कारण सिविल लाइंस क्षेत्र में यातायात भी प्रभावित हुआ और सड़क पर जाम लग गया। समर्थक फूलों के गुलदस्ते, साफे व मालाएं लेकर पायलट के निवास पहुंचे। पायलट ने लोगों से मुलाकात की और समर्थकों की शुभकामनाएं स्वीकार कीं। पूरे सिविल लाइंस इलाके में पायलट को जन्मदिन की बधाई देने वाले कट आउट, बैनर, पोस्टर लगे थे।

अनेक विधायक भी इस अवसर पर पायलट को बधाई देने पहुंचे जिनमें उनका खुलकर समर्थन करने वाले वेद प्रकाश सोलंकी, सुरेश मोदी व राकेश सोलंकी शामिल हैं। राजनीतिक गलियारों में इस कार्यक्रम को पायलट को मुख्‍यमंत्री बनाने की उनके समर्थकों की मांग के बीच शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष का चुनाव अगले महीने होगा।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा प्रशांत

प्रशांत