तेलंगाना उच्च न्यायालय में चार न्यायाधीशों की नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की मंजूरी

तेलंगाना उच्च न्यायालय में चार न्यायाधीशों की नियुक्ति को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 11:40 AM IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार न्यायिक अधिकारियों को तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कॉलेजियम ने 11 जनवरी को हुई बैठक में रेणुका यारा, नरसिंह राव नंदीकोंडा, तिरुमाला देवी ईडा और मधुसूदन राव बोब्बिली रामैया के नामों को मंजूरी दी।

एक अन्य फैसले में, कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारियों – अवधनाम हरि हरनाधा शर्मा और डॉ यादवल्ली लक्ष्मण राव को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव