पटना, सात सितम्बर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले का सच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में सामने आ जायेगा।
उन्होंने कहा कि अभिनेता की असामयिक मृत्यु से न केवल बिहार में बल्कि अन्य स्थानों पर भी उनके लाखों प्रशंसकों को सदमा पहुंचा है।
कुमार ने यहां एक ऑनलाइन रैली में महाराष्ट्र की शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘युवा अभिनेता राजपूत की मौत से न केवल उनके परिवार को दुख पहुंचा है बल्कि बिहार और दूसरे स्थानों पर उनके लाखों प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके पिता ने जब यह पाया कि (मुंबई में) उचित जांच नहीं हो रही है तो उन्होंने पटना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अंतत: जब अभिनेता के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की तो हमने बिना समय गंवाये केन्द्र से इसकी सिफारिश कर दी, शुक्र है सही समय पर इसकी मंजूरी दे दी गई। अब हम उम्मीद करते हैं कि मामले में न्याय किया जायेगा।’’
गौरतलब है कि राजपूत गत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत पाये गये थे।
भाषा देवेंद्र आशीष
आशीष