डोकलाम से चीन अपनी सेना हटाए, तभी भारत अपनी सेना हटाने की सोचेगा: सुषमा स्वराज

डोकलाम से चीन अपनी सेना हटाए, तभी भारत अपनी सेना हटाने की सोचेगा: सुषमा स्वराज

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 03:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने डोकलाम विवाद पर चीन को करारा जवाब दिया है। गुरुवार को सुषमा ने संसद में कहा, कि पहले चीन डोकलाम से अपनी सेना हटाए… उसी के बाद भारत अपनी सेना हटाने पर विचार करेगा। सुषमा ने कहा है, कि भारत अपनी सीमा की रक्षा करने में सक्षम है। विदेश मंत्री ने राज्यसभा में कहा, कि चीन, डोकलाम की मौजूदा स्थिति को अपने हिसाब से बदलना चाहता है, लेकिन डोकलाम विवाद पर भारत को कतई घेरा नहीं जा सकता। सुषमा ने ये भी कहा, कि दुनिया के तमाम देश भारत के साथ इस मसले पर खड़े हैं। इधर डोकलाम विवाद पर चीन के साथ तनातनी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस महीने के आखिर में चीन का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है, कि एनएसए डोभाल चीन में इस महीने होने वाली ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे।