GST लागू होने से SUV और लग्जरी कार जल्द हो जाएंगे महंगे

GST लागू होने से SUV और लग्जरी कार जल्द हो जाएंगे महंगे

  •  
  • Publish Date - August 7, 2017 / 08:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

GST लागू होने के बाद SUV और लग्जरी कारें जल्द महंगी हो सकती हैं. जीएसटी के बाद इन कारों पर अतिरिक्त सेस भी लागू हो सकता है. जीएसटी लागू होने के बाद अब केंद्र सरकार सेस लागू करने वाली है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार एसयूवी और टॉप एंड लग्जरी कार पर सेस 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर सकती है। मौजूदा समय में इन गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ कुल 43 फीसदी टैक्स लगता है।  अगर केंद्र सरकार सेस बढ़ाती है तो यह टैक्स बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। इसके साथ ही सरकार आम आदमी के रोजमरा कामों में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों और खाद्य वस्तुओं के टैक्स कम कर सकती है।