Publish Date - September 10, 2022 / 06:28 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST
Swadesh Special Train : नई दिल्ली – तीर्थ दर्शन अब और भी आसान और सुखद होने वाले है। श्रद्धालु अब पूरी सुख-सुविधा के साथ तीर्थ पहुंचकर दर्शन कर सकते है। मिथिलांचल सहित बिहार के श्रद्धालुओं को अब स्वदेश स्पेशल ट्रेन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएंगी। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने धार्मिक स्थलों के लिए ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिसके लिए समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा स्टेशन से 11 दिनों की यात्रा के लिए 10 अक्टूबर को यह ट्रेन तीर्थ स्थलों के लिए रवाना होगी।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<
Swadesh Special Train : इसके लिए IRCTC स्लीपर क्लास कोच के अलावा वातानुकूलित 3 AC कोच के साथ स्पेशल ट्रेन चला रही है। जिसमें हर कोच में टूरिस्ट गाइड भी होंगें जो आपको तीर्थ स्थलों के विशेषताओं को बताएंगे। यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम में रवाना होगी। जो मुज़फ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी। वही स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 20 अक्टूबर को वापस लौट आएगी।
Swadesh Special Train : बात यदि तीर्थ स्थलों की करें तो इस बार दरभंगा से रवाना इस ट्रेन से उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर,नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग,शिरडी में साईं दर्शन, शनी शिंगणापुर और नासिक में त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जाएगा।