Agnivesh Agarwal Death: अग्निवेश के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जताया दुख, ज्योतिर्मठ के सीईओ ने अनिल अग्रवाल को भेंट किया शोक संदेश पत्र

अग्निवेश के निधन पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जताया दुख, Swami Avimukteshwarananda expressed grief

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 08:01 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 08:01 PM IST

मुंबई/रायपुर/कवर्धा Agnivesh Agarwal Death: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश के निधन पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का शोक संदेश मुंबई पहुंचा। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का संदेश लेकर ज्योतिर्मठ के सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय मुंबई पहुंचे और वायबी चव्हाण ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अनिल अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी किरण अग्रवाल को संदेश पत्र भेंट किया।

बता दें कि अग्निवेश अग्रवाल की उम्र 49 वर्ष थी। वह अमेरिका में स्कीइंग के दौरान घायल हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया। इस दुखद घटना से उद्योग जगत समेत देशभर में शोक की लहर है। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य ने अपने संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शंकराचार्य का संदेश पहुंचने पर परिजनों ने भावुक होकर आभार जताया।

 कमाई का 75 फीसदी से ज्यादा हिस्सा दान करेंगे अनिल

Agnivesh Agarwal Death: अनिल अग्रवाल ने कहा है कि वह अपनी कमाई का 75 फीसदी से ज्यादा हिस्सा दान करेंगे। इसे वह समाजिक कामों में लगाएंगे और आगे की जिंदगी और भी सादगी से जिएंगे। अनिल अग्रवाल ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने यह वादा अपने बेटे अग्निवेश से किया था। उन्होंने कहा कि जो भी कमाया है, उसका बड़ा हिस्सा समाज को लौटाया जाएगा। बेटे के जाने के बाद उन्होंने यह संकल्प और मजबूत किया है और कहा है कि अब उनकी बाकी जिंदगी इसी मकसद के लिए होगी।

 

इन्हें भी पढ़ें :-