गरियाबंद। Gariaband Obscene Dance Case छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उरमाल गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ओडिशा की एक डांसर को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई देवभोग पुलिस द्वारा की गई, जिसने आरोपी डांसर को ओडिशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार संबंधित डांसर ने कार्यक्रम से पहले भीड़ जुटाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ और मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर देवभोग पुलिस की टीम ने ओडिशा जाकर कार्रवाई करते हुए डांसर को गिरफ्तार किया।
Gariaband Obscene Dance Case बता दें कि गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा की डांसर्स ने अश्लील डांस किए गए। लड़कियां अर्धनग्न होकर नाचती रहीं। मंच पर कपड़े उतारकर पब्लिक को प्राइवेट पार्ट्स दिखाती रहीं। कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे। VIDEO भी बनाते नजर आए। SDM तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में अश्लील डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को हटा दिया है। SDM के खिलाफ जांच कमेटी बनाई गई। जिसके बाद आयोजन समिति के 14 सदस्य गिरफ्तार किए गए। वहीं मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम के खिलाफ आज से जांच शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस का मामला शांत नहीं हुआ था कि सूरजपुर में मामला सामने आया था। सूरजपुर जिले में फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर सरगुजा चीफ कंजर्वेटिव ऑफिसर दिलराज प्रभाकर ने डेप्युटी रेंजर और फॉरेस्टर को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, इस मामले में तत्कालीन रेंजर को नोटिस जारी किया गया है। वहीं DFO ने सूरजपुर एसपी को लेटर लिखकर वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली रेस्ट हाउस का बताया जा रहा था।