Hazaribagh Bomb blast, image source: ians
हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके में बुधवार शाम एक भीषण हादसा हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh) झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा एक बम अचानक फट गया, जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी जमीन पर झाड़ियां काट रहे थे। उनके साथ पत्नी नन्ही परवीन और रशीदा परवीन भी मौजूद थीं। झाड़ी साफ करते समय जैसे ही कुदाल जमीन पर चली, वहां दबा बम फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (Bomb blast in Hazaribagh) मकर संक्रांति के दिन हुए इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मो. सद्दाम (40 वर्ष), पिता – मोहम्मद यूनुस, नन्ही परवीन (32 वर्ष), पति – मोहम्मद सद्दाम, रशीदा परवीन (45 वर्ष), पति – मोहम्मद मुश्ताक
बता दें कि हबीबीनगर क्षेत्र पहले भी बम विस्फोटों को लेकर चर्चा में रहा है। अप्रैल 2016 में यहां बम बनाने के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी।(Bomb blast in Hazaribagh) इस बार की घटना ने पुराने जख्मों को फिर ताजा कर दिया है।
हादसे के बाद प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड जांच में जुटे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बम कब और किस उद्देश्य से जमीन में दबाया गया था। (Bomb blast in Hazaribagh) मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हबीबीनगर इलाके में एक खाली जमीन पर भीषण विस्फोट हुआ। (Bomb blast in Hazaribagh) धमाका इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। सूचना मिलते ही बड़ा बाजार ओपी पुलिस, सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह और ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इन्हे भी पढ़ें:-