Swati Maliwal Case : ‘अगर वो मांगते तो मैं अपनी जान दे देती…’, सांसदी वापस लेने के सवाल पर स्वाति मालीवाल का बड़ा बयान

'अगर वो मांगते तो मैं अपनी जान दे देती...', Swati Maliwal's big statement on the question of withdrawal of MP

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 12:49 AM IST

नई दिल्लीः Swati Maliwal Case आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में हुई मारपीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मैं 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके घर पर गई थी। मुझे नव वहां पर स्टाफ ने ड्राइंग रूम में बैठाया और बताया कि कुछ देर में वे आपसे मिलने के आएंगे। इसी दौरान उनके पीए बिभव कुमार वहां पर आते हैं। उन्होंने हाथ छोड़ दिया। उन्होंने सात आठ थप्पड़ जोर से मारे। जब मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा पैर पकड़ लिया। मुझे नीचे घसीट दिया।

Swati Maliwal Case स्वाति ने कहा कि मेरा सिर टेबल से टकरा गया। मैं नीचे गिरी। फिर उन्होंने मुझे लातों से मारना शुरू किया। मैं बहुत बहुत जोर चिल्लाई लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। उन्होंने किसी के निर्देश पर मारपीट करने के सवाल पर कहा कि बिभव ने अकेले मारा या किसी के निर्देश पर मारा है, यह अभी जांच का विषय है। मैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही हूं। यहां ये बात सच है कि घटना के समय अरविंद केजरीवाल घर पर थे और उसी समय में बुरी तरह से पीटा गया।

Read More : Imarti Devi on Jitu Patwari: जीतू पटवारी मामले में इमरती देवी ने प्रशासन से किया निवेदन, कहा- जल्दी से जल्दी उठा कर जेल में डालें… 

भावुक लहजे में आप सांसद ने कहा कि “मैंने ये नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा। मेरे करियर का क्या होगा। मेरे साथ ये लोग क्या करेंगे। मैंने सिर्फ ये सोचा कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोली है कि आप हमेशा सच के साथ खड़े रहो। आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो जरूर लड़ो तो आज मैं खुद कैसे नहीं लड़ सकती।”

बिभव कुमार से पार्टी में सभी लोग डरते हैं: स्वाति

बिभव कुमार का पार्टी में क्या रोल है? इस सवाल के जवाब में स्वाति ने कहा कि बिभव कुमार से पार्टी में सभी लोग डरते हैं। वे बहुत रसूखदार इंसान हैं। पार्टी में ऐसा माना जाता है कि अगर बिभव नाराज हो गया तो आप खत्म हो गए। उन पर पहले भी असॉल्ट के केस लगे हैं।

क्या आप से राज्यसभा सीट वापस लेना चाहती है पार्टी?

स्वाति ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा उन्हें चाहिए थी तो प्यार से मांगते मैं जान दे देती, सासंदी को बहुत छोटी बात है। अगर आप मेरा पूरा करियर देखेंगे तो मैं कभी भी किसी पद के लिए लालसा नहीं दिखाई। 2006 में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर पार्टी ज्वाइन की थी। तब पार्टी में केवल तीन लोग ही थे, कोई पार्टी को नहीं जानता था। 2006 से 2012 तक मैं पार्टी के हर अभियान में अपना साथ दिया है।

Read More : ‘धर्म आधारित राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा है यह फैसला, सीएम साय ने किया कोलकाता हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत 

‘मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी तैयार हूं’

स्वाति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब मैं अपशब्द बोल रही थी, तो बिभव ने वीडियो बनाया था। वो पूरा वीडियो उसने मीडिया को क्यों नहीं दिया। जहां तक बात है कि मेरे आराम से चलकर जाने की, मैंने अपने 9 साल के करियर में कितनी लड़कियों की मदद की है। मैं निर्भया की मम्मी से मिली थी, तो उन्होंने कहा था कि अच्छा हुआ मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। इस देश में न्याय पाने की जिल्लत उसे नहीं सहनी पड़ी। लोग निर्भया पर ही सवाल उठा रहे थे। जैसे मुझ पर सवाल उठाए गए कि कितने आराम से चल रही है, आराम से बैठी है। तो जब किसी के साथ मारपीट होती है, वो गुस्से में होता है, उसमें एड्रेनलीन रश होता है। गरम-गरम चोट में इंसान दौड़ भी जाता है। लेकिन जब आप महसूस करते हैं कि आपके साथ ऐसा हुआ है, तब आपको दर्द होता है।दिल्ली की महिला मंत्री कहती हैं कि सीसीटीवी फुटेज में न तो मेरे कपड़े फटे दिखे, न सिर फूटा दिखा, तो अब इसी की कसर रह गई है। मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी तैयार हूं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो