प्रियदर्शन की फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ तब्बू भी नजर आएंगी

प्रियदर्शन की फिल्म 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार के साथ तब्बू भी नजर आएंगी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 03:31 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 03:31 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार के साथ तब्बू भी नजर आएंगी।

परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अभिनीत यह फिल्म दो अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।

वर्ष 2000 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ के बाद अक्षय कुमार, परेश रावल और तब्बू एकबार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं।

‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल से अधिक समय बाद साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2010 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में एक साथ काम किया था।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप