ट्रेन में साथ ले जाए अपना कंबल, सरकार कर रही एसी कोच से कंबल हटाने पर विचार
ट्रेन में साथ ले जाए अपना कंबल, सरकार कर रही एसी कोच से कंबल हटाने पर विचार
रेल मंत्रालय अब ऐसी कोच से कंबलों को हटाने की योजना बना रहा है। और इसके पीछे ये तर्क दिया जा रहे हैं कि कंबलों को बार-बार धुलवाना या ड्राईक्लीन कराना रेलवे के लिए संभव नहीं है।दरअसल रेलवे का मानना है कि कंबल की धुलाई खर्चीली साबित हो रही है….एक सेट की धुलाई के लिए 55 रुपए देने पड़ते हैं… जबकि मुसाफिरों से केवल 22 रुपए वसूले जाते हैं…।
वहीं रेलवे की लॉन्ड्री में पर्याप्त क्षमता भी नहीं है…जिससे उसे ठेके पर काम कराना पड़ता है। लेकिन यहां भी पेंच फंसा हुआ है….30 यांत्रिक लॉंड्रियों में से 26 को संबंधित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों से मंजूरी भी नहीं मिली हैं। गौरतलब है कि सीएजी ने कंबलों की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण हाल ही में रेलवे को कड़ी फटकार लगाई थी। जिसके बाद रेलवे ने ये फैसला किया है….।वहीं कंबलों के बिना यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए ।ब् डिब्बों का तापमान बढ़ाकर अब 24 डिग्री किया जा सकता है। अभी ।ब् कोच का तापमान 19 डिग्री ही रखा जाता है।

Facebook



