चेन्नई, 24 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने शुक्रवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो रहीं जे जयललिता की 75वीं जयंती मनाई।
इस अवसर पर ई. के. पलानीस्वामी को अंतरिम पार्टी प्रमुख के रूप में जारी रखने की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले ने राज्यव्यापी आयोजनों में और उत्साह ला दिया।
विपक्षी नेता पलानीस्वामी ने यहां अपने सरकारी आवास ‘सेववंती’ में पार्टी की दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह को शुरू किया।
उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस आदेश को बरकरार रखा था जिसमें पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के रूप में बने रहने की अनुमति दी गई थी।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव