चेन्नई, 28 जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य में अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने की सामाजिक बुराई पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार को सख्त कानून की वकालत की।
उन्होंने विधानसभा को सूचित किया कि ऐसे अपराधों को रोकने के लिए तमिलनाडु मद्यनिषेध अधिनियम-1937 में संशोधन किया जाएगा।
पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) विधायक जी.के.मणि द्वारा कल्लकुरिची में जहरीली शराब से मौतों का मुद्दा उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र (20 जून) आहूत होने के दिन से ही सदस्य जहरीली शराब के मुद्दे को उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जान को खतरा उत्पन्न करने वाली अवैध शराब को बनाने और बेचने के अपराध के लिए सजा पर्याप्त और कठोर नहीं है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सदन को सूचित करना चाहता हूं कि तमिलनाडु मद्यनिषेध अधिनियम, 1937 में संशोधन करने के लिए एक विधेयक कल विधानसभा में पेश किया जाएगा ताकि ऐसे अपराधों के लिए सजा को और अधिक कठोर बनाया जा सके और अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश