तमिलनाडु सरकार ने पेश किया बजट, राजस्व घाटा कम होने के संकेत

तमिलनाडु सरकार ने पेश किया बजट, राजस्व घाटा कम होने के संकेत

  •  
  • Publish Date - March 18, 2022 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

चेन्नई, 18 मार्च (भाषा) तमिलनाडु की द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया।

वित्त मंत्री पलानीवेल टी राजन ने कहा कि 2014 से पहली बार राजस्व घाटे में सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी होगी।

मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी, बाढ़ और इन सबसे निपटने के सरकार के तरीकों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी चुनौतियों के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि 2014 से हर साल राजस्व घाटे में वृद्धि देखने को मिली लेकिन ‘पहली बार’ इस वर्ष तमिलनाडु के राजस्व घाटे में सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी होना तय है।

उन्होंने कहा कि चुनौती भरे इस साल में वित्तीय घाटा 4.61 प्रतिशत से कम होकर 3.80 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्पष्ट रुख, केंद्रित कार्रवाई और प्रशासनिक क्षमता के कारण ऐसा संभव हो सका है।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र