तमिलनाडु : बसपा नेता आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के मामले में तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

तमिलनाडु : बसपा नेता आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के मामले में तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 04:39 PM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 04:39 PM IST

चेन्नई, 18 जुलाई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या के मामले में एक महिला वकील सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपियों के कबूलनामे और फोन कॉल के रिकॉर्ड व वित्तीय लेन-देन के आधार पर बुधवार को ये गिरफ्तारियां हुईं।

इस मामले में 11 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उनमें से एक मुख्य संदिग्ध थिरुवेंगदम 14 जुलाई को पुलिस की गोली का शिकार हो गया था। आर्मस्ट्रान्ग की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद करने के लिए पुलिस थिरुवेंगदम को एक स्थान पर ले गयी थी, जहां पर उसने पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागने का प्रयास किया था।

बसपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की पांच जुलाई को यहां उनके निर्माणाधीन घर के पास बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा