तमिलनाडु को मिलेगा एक और सरकारी विश्वविद्यालय: मुख्यमंत्री पलानीस्वामी

तमिलनाडु को मिलेगा एक और सरकारी विश्वविद्यालय: मुख्यमंत्री पलानीस्वामी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

चेन्नई,16 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि वेल्लोर स्थित तिरुवल्लूवर विश्वविद्यालय को विभाजित करके विल्लुपुरम में एक नया विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि नया विश्वविद्यालय वर्तमान शैक्षिक वर्ष से काम करना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि विल्लुपुरम के लोगों के लंबे समय से चले आ रहे अनुरोध के अलावा कानून मंत्री सी वी षणमुगम ने भी इसका अनुरोध किया है।

पलानीस्वामी ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता उच्च शिक्षा को बेहद महत्व देती थीं और उन्होंने कला, पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग सहित कई कॉलेजों की स्थापना की।

उन्होंने कहा कि उनका अनुसरण करते हुए सरकार ने नए संस्थानों की स्थापना के साथ ही मौजूदा संस्थानों में बुनियादी ढांचे को ठीक करने की पहल की है।

तिरुवल्लूर विश्वविद्यालय के विभाजन पर द्रमुक नेता दुरईमुरुगन के प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विल्लुपुरम पिछड़ा है और इस कदम का मकसद उस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराना है।

भाषा शोभना उमा

उमा