Tamilnadu Road Accident News: ब्रेकडाउन बस से जा टकराई तेज रफ़्तार कार.. तीन की दर्दनाक मौत, शादी समारोह से हंसी-ख़ुशी लौट रहे थे सभी
Tamilnadu Road Accident News || Image- ANI News File
- शादी से लौटते समय हुआ भीषण हादसा
- डेढ़ साल की बच्ची समेत तीन की मौत
- बस बिना वार्निंग लाइट के सड़क किनारे खड़ी थी
Tamilnadu Road Accident News: चेन्नई: सोमवार तड़के तमिलनाडू राज्य में त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खराब हालत में खड़ी एक सरकारी बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर में डेढ़ साल के एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तेनकासी जिले के अलंगुलम निवासी जोसेफ द्वारा चलाई जा रही कार तेनकासी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद चेन्नई लौट रही थी, तभी उसकी टक्कर बस से हो गई। यह बस बिना किसी वार्निंग लाइट के सड़क के किनारे खड़ी हुई थी।
मरने वालों में डेढ़ साल की बच्ची भी
दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यशोदा, उसकी नवजात बेटी अनोनिया और उनके दोस्त विजयबाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोसेफ और सेल्वाकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल रवाना किया गया।
आधे घंटे में निकाले गए शव
Tamilnadu Road Accident News: टक्कर के बाद कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अधिकारियों को मलबे से शवों को निकालने में आधे घंटे से अधिक समय लगा, जिसके बाद सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। त्रिची के पुलिस अधीक्षक सेल्वनगरथिनम ने फोन पर एएनआई से घटना की पुष्टि की हुई, जबकि डीएसपी दिनेश कुमार और इंस्पेक्टर गुनासेकरन ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।

Facebook



