Ayushman Card : दिल्ली में 1 सितम्बर से हो चुकी है जबरदस्त स्किम की शुरुवात। अब राशन दुकानों पर भी बनेंगे आयुष्मान कार्ड.. जान लें डिटेल्स
A tremendous scheme has started in Delhi from 1st September. Now Ayushman cards will also be made at ration shops. Know the details
Ayushman Card
Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के नियम परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर आधारित हैं। भारत सरकार ने साल 2018 में एक बेहद ही शानदार योजना को शुरू किया था, इस स्कीम का नाम है आयुष्मान भारत योजना..
Ayushman Card
दिल्ली के लोग अब राशन दुकानों पर भी आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना पर जाकर नामांकन करवा पाएंगे। इससे गरीब व्यक्ति और बुजुर्ग आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का उठा पाएंगे भरपूर लाभ..। इससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर खत्म होंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ जल्दी मिल सकेगा। खास अभियान के तहत 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसका उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा योग्य परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचे। आईये जानतें हैं विस्तार से...
Ayushman Card
दिल्ली में अब लोग अपने नजदीकी राशन की दुकानों पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाली वय वंदना योजना के लिए यहां से आवेदन किया जा सकेगा।
Ayushman Card
दिल्ली में आयुष्मान भारत कार्ड और वय वंदना योजना के कार्ड दोनों का रजिस्ट्रेशन PDS केंद्रों पर हो सकेगा। दिल्ली सरकार ने नामांकन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया है। लोग केवल राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दो दस्तावेज लेकर नजदीकी PDS केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
———–
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



