त्योहारी सीजन में धमाल मचाएगी टाटा की सबसे छोटी नई SUV का स्पेशल एडिशन, कल होगा लॉन्च, जानें धांसू फीचर्स

त्योहारी सीजन में धमाल मचाएगी टाटा की सबसे छोटी नई SUV का स्पेशल एडिशन, कल होगा लॉन्च, जानें धांसू फीचर्स Tata SUV

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 04:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली। Tata SUV : त्योहारी सीजन से पहले टाटा सबसे छोटी एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कल यानी 22 सितंबर को लॉन्च हो जाएगी। टाटा मोटर्स अपने मौजूदा प्रोडक्ट लाइनअप को नए स्पेशल एडिशन और वेरिएंट के साथ अपडेट कर रही है। यकीनन टाटा की पंच एसयूवी का कैमो एडिशन लोगों को पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें :  शहद देने वाली मधुमक्खी ने दी मौत! दो दर्जन लोग घायल, एक की मौत

कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने कार को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा की है। हालांकि, वीडियो टीजर से इस स्पेशल एडिशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके हेडलैंप, अलॉय व्हील और साइड फेंडर पर CAMO बैजिंग देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही, इसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  राजधानी लौटते ही सीएम भूपेश ने दिखाए सख्त तेवर, विपक्षी पार्टियों को ईडी और सीबीआई के माध्यम से डरा रही है भाजपा

Tata SUV : टाटा पंच कैमो एडिशन को चुनिंदा ट्रिम्स में पेश किया जाएगा। हैरियर कैमो एडिशन की तरह ही, इसे ग्रीन कलर स्कीम में पेश किया जा सकता है जबकि ग्रिल, हेडलैम्प सराउंड, साइड स्कर्ट और ग्लास हाउस के निचले हिस्से पर ब्लैक आउट ट्रीटमेंट मिल सकता है। इसमें ब्लैक फिनिश अलॉय व्हील और ब्लैक स्ट्रिप के साथ टेलगेट मिल सकता है। कंपनी इसके साथ एक एक्सेसरी पैकेज भी पेश कर सकती है, जिसमें छत, दरवाजों और हुड पर स्पेशल कैमो डिकल्स, बोनट पर पंच लेटरिंग तथा फ्रंट पार्किंग सेंसर मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  एक और अभिनेत्री ने दुनिया को कहा अलविदा, मशहूर अभिनेता अशोक कुमार बेटी थी एक्ट्रेस

Tata SUV नए पंच स्पेशल एडिशन के इंटीरियर में स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम हो सकती है। डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट कैमो ग्रीन स्टिचिंग और ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स ट्रिम के साथ ब्लैक लेदर सीट इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाएगी। यह स्पेशल एडिशन टॉप-एंड ट्रिम पर बेस्ड होगा। इसमें 7.0-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, पडल लैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट, एलईडी डीआरएल, वाइपर के साथ ऑटो हेडलैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स पेश किए जा सकते हैं।

और भी है बड़ी खबरें…