कर अधिकारी और लोकप्रिय यूट्यूबर कार में मृत मिले

कर अधिकारी और लोकप्रिय यूट्यूबर कार में मृत मिले

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 09:22 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 09:22 PM IST

बीड, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में जीएसटी विभाग के एक राज्य कर अधिकारी (एसटीओ) शनिवार को अपनी कार में मृत पाए गए। वह एक दिन पहले लापता हो गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने बताया कि उनकी जेब से मिले ‘‘सुसाइड नोट’’ में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डाले गए काम के दबाव का जिक्र था।

उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कपिलधरवाड़ी रोड के पास सचिन नारायण जाधवर (35) का शव मिला। वह महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) के उम्मीदवारों के लिए एक लोकप्रिय लेखक और कोच थे। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘आईएम इंग्लिश’ को लेकर भी लोकप्रिय थे। उनके इस चैनल से लाखों छात्रों ने लाभ उठाया।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, “शिवाजीनगर इलाके के निवासी और सोलापुर जिले की बारशी तहसील के चुंब के मूल निवासी जाधवर शुक्रवार सुबह ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन रात को घर नहीं लौटे। बाद में उनकी पत्नी ने शनिवार तड़के शिवाजीनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।”

अधिकारी ने कहा, ‘हम जाधवर के अंतिम क्षणों की घटनाक्रम को समझने के लिए उनके सहयोगियों और परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं।’

कृषि जैव प्रौद्योगिकी में बीएससी और अंग्रेजी में एमए की पढ़ाई करने वाले जाधवर ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 2012 में सरकारी सेवा में प्रवेश किया था। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई पुस्तकें भी लिखी थीं और वह विभिन्न कोचिंग संस्थानों में नियमित रूप से अतिथि व्याख्याता के तौर पर पढ़ाते थे।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश