शबरिमला मंदिर में फिल्म शूटिंग के आरोप की जांच करेगी टीडीबी की सतर्कता टीम

Ads

शबरिमला मंदिर में फिल्म शूटिंग के आरोप की जांच करेगी टीडीबी की सतर्कता टीम

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 01:03 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 01:03 PM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 24 जनवरी (भाषा) त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) की सतर्कता शाखा यहां शबरिमला मंदिर में फिल्म की शूटिंग के आरोप की जांच करेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मलयालम फिल्म निर्देशक अनुराज मनोहर पर ये आरोप है कि उन्होंने मकरविलक्कू उत्सव के दिन भगवान अय्यप्पा मंदिर के प्रतिबंधित सन्निधानम क्षेत्र में वीडियोग्राफी की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच की जाएगी।

टीडीबी के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मनोहर ने वीडियोग्राफी की अनुमति लेने के लिए बोर्ड से संपर्क किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अनुमति नहीं दी गई। मान्यता जारी करने के बाद ही मीडियाकर्मियों को अनुमति दी जाती है जो शबरिमला तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले पूरी हो जाती है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि जब भी इस तरह के मामले बोर्ड के संज्ञान में आते हैं तो टीडीबी की सतर्कता शाखा जांच शुरू कर देती है।

टीडीबी सतर्कता एवं सुरक्षा शाखा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में एक शिकायत प्राप्त हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच शुरू करेंगे। हमें नहीं पता कि निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग कहां की थी।’’

इसी बीच निर्देशक मनोहर ने टेलीविजन समाचार चैनलों को बताया कि वीडियोग्राफी सन्निधानम में नहीं बल्कि पंपा में की गई थी।

मनोहर ने कहा कि उन्होंने सन्निधानम में एक फिल्म की शूटिंग के तहत वीडियोग्राफी की अनुमति लेने के लिए टीडीबी से संपर्क किया था लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था।

टीडीबी ने पूर्व अनुमति के बिना सन्निधानम में किसी भी प्रकार की वीडियोग्राफी या फिल्म की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भाषा सुरभि गोला

गोला