Teacher Committed Suicide: शिक्षक ने जहर खाकर की आत्महत्या, सहयोगियों पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Teacher Committed Suicide: हरियाणा के नूंह जिले में एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 08:59 AM IST

Pune Suicide News/ Image Credit IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • हरियाणा के नूंह जिले में एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
  • पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है।
  • सुसाइड नोट में शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुरुग्राम: Teacher Committed Suicide: हरियाणा के नूंह जिले में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली। दरअसल, सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके से आठ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में शिक्षक ने खोरी खुर्द गांव स्थित स्कूल में अपने सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today Latest News: 82 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल का रेट, डीजल की कीमतों में भी हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

पुलिस ने 8 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Teacher Committed Suicide: अधिकारियों ने बताया कि, पुलिस ने सुसाइड नोट में जिन आठ शिक्षकों के नाम लिखे हैं उनके खिलाफ सदर ताउरू पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के माजरा गांव के रहने वाले जयपाल (48) खोरी खुर्द गांव के सरकारी स्कूल में जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) के रूप में काम करते थे।

यह भी पढ़ें: PM Modi Kuldevi Mandir: जानिए कौन है पीएम मोदी की कुलदेवी जिन्हे श्री राम ने भी पूजा 

जयपाल और साथियों के बीच चल रहा विवाद

Teacher Committed Suicide: नूंह पुलिस की ओर से बताया गया कि, जयपाल और उनके कुछ साथियों के बीच स्कूल परिसर में पेड़ों की कटाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर जयपाल ने स्कूल परिसर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।