शिक्षक ने पहली कक्षा की छात्रा से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 29 साल कठोर कारावास की सजा |Teacher sentenced to 29 years rigorous imprisonment for sexually abusing first grader

शिक्षक ने पहली कक्षा की छात्रा से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 29 साल कठोर कारावास की सजा

शिक्षक ने पहली कक्षा की छात्रा से किया रेप! Teacher sentenced to 29 years rigorous imprisonment for sexually abusing first grader

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 26, 2021/9:41 pm IST

त्रिशूर: केरल के त्रिशूर की एक विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने पहली कक्षा की छात्रा का यौन शोषण करने के जुर्म में एक शिक्षक को 29 साल कठोर कारावास की सजा सुनायी है। अदालत ने यहां कहा कि शिक्षक ने जो अपराध किया है वह अमानवीय और बर्बर है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

अदालत ने कहा, ‘‘साढ़े छह साल की मासूम बच्ची के साथ दोषी का यह घिनौना कृत्य निश्चित रूप से कठोर सजा की मांग करता है और इसी वजह से उसे मैंने यह सजा देने का निर्णय किया है।’’ बच्ची ने अपने माता- पिता को सारा कृत्य बताया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी। अदालत ने कहा कि एक शिक्षक को ज्ञान, बुद्धि और जीवन के उत्तम गुणों का अवतार माना जाता है।

Read More: नकल का ‘हाईटेक’ जुगाड़ः चिप और ब्लूटूथ लगे चप्पल से नकल करवाने के फिराक में था ये गिरोह, 25 लोगों से लिए 6-6 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसने अपने फैसले में कहा, ‘‘गुरू एक दोस्त, एक दार्शनिक, मार्गदर्शक, सामाजिक इंजीनियर और राष्ट्र-निर्माता माना जाता है। भारतीय दर्शन में गुरू को उच्च स्थान प्राप्त है । उनका प्रभाव केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह जीवन के सभी क्षेत्रों में परिवारों, संस्थानों और शिक्षा प्रतिष्ठानों तक फैला हुआ है। वह ज्ञान प्रदान करते हैं, जीवन के मूल्यों की शिक्षा देते हैं, स्वयं राष्ट्र का मार्गदर्शन और निर्माण करते हैं।’’ अभियोजन पक्ष के अनुसार, यह घटना 2012 में हुयी थी जब बच्ची साढ़े छह साल की थी और अपने दोस्तों के साथ अध्ययन के लिये स्कूल टूर पर बाहर गयी थी।

Read More: पत्नी से भूलकर भी न कहें ये बातें, वरना देर न लगेगी रिश्तों में दरार आते