गोवा में तेजाब हमले में किशोर घायल, दोषियों की तलाश जारी

गोवा में तेजाब हमले में किशोर घायल, दोषियों की तलाश जारी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 01:02 PM IST

पणजी, 30 जून (भाषा) उत्तरी गोवा जिले में सोमवार सुबह मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने 17 वर्षीय किशोर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हुई, जब किशोर मापुसा शहर में अपने स्कूल जाने के लिए धारगल गांव में बस का इंतजार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उस पर तेजाब फेंका और भाग गए। उन्होंने बताया कि हमले का मकसद अभी ज्ञात नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को पहले मापुसा के उत्तरी गोवा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे पणजी के पास बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा