तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

तहसीलदार 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 27, 2021 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जयपुर, 27 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने बाड़मेर के सिवाणा के तहसीलदार को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि सिवाणा के आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह राजपूरोहित ने परिवादी से उसकी पैतृक खातेदारी भूमि के रास्ते संबंधी विवाद में मौका रिपोर्ट उसके पक्ष में भिजवाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी तहसीलदार बाबूसिंह को बुधवार को परिववादी से 10 हजार रुपये की रिश्वते लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित