Tej Pratap Yadav News: ‘देश के लिए जान भी गई तो खुद को भाग्यशाली समझूंगा’, भारतीय वायु सेना में सेवा देने के लिए तेज प्रताप यादव ने जताई सहमति, कर चुके हैं इस चीज की पढ़ाई

Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने कहा कि, उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 10:45 AM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 10:47 AM IST

Tej Pratap Yadav News/ Image Credit: Tej Pratap Yadav X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है।
  • भारत की कार्रवाई के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है।
  • तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

नई दिल्ली: Tej Pratap Yadav News: भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई भारतीय सेना और केंद्र सरकार को इस पूरे ऑपरेशन के लिए बधाई दे रहे हैं। भारत की कार्रवाई के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

यह भी पढ़ें: School Close Notice: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इन जिलों में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, माना गया बेहद संवेदनशील इलाका

मेरी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सकती है : तेज प्रताप

Tej Pratap Yadav News:  अपनी तस्वीर शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दूं कि, मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद..’

क्या है तेज प्रताप के लाइसेंस में

Tej Pratap Yadav News:  आपको बता दें कि, लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है वो फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है। यह लाइसेंस केवल रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। ऐसे में साफ़ है कि, तेज प्रताप यादव तकनीकी रूप से पायलट नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, तेज प्रताप के पास DGCA से पायलट लाइसेंस नहीं है।

यह भी पढ़ें: Helicopter Crash in Uttarakhand: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, गंगोत्री जाते वक्त हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 5 यात्रियों की मौके पर मौत

भारत ने किया पाकिस्तान और POK पर हमला

Tej Pratap Yadav News:  बता दें कि, भारतीय सेना ने 6-7 मि की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 ठिकानों पर हमला किया। इस हमले के बाद सैन्य अधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के महमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शावई नाला में उसके शिविर को निशाना बनाया। इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों समेत लगभग 90 लोगों की मौत होने की बात कही गई है।