छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के लिए तेलंगाना और महाराष्ट्र पुलिस को स्पेशल ऑपरेशन मेडल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया सम्मान

Naxal operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा (आतंक निरोधक) अलग-अलग मोर्चों पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन और उसके बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर मिलने वाले स्पेशल ऑपरेशन मेडल इस बार छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन करने के लिए तेलंगाना पुलिस को मिला है।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 04:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

Naxal operation in Chhattisgarh

Naxal operation in Chhattisgarh: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के लिए तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को केंद्रीय गृह मंत्रालय का स्पेशल ऑपरेशन मेडल मिला है, नक्सल मोर्चे पर महाराष्ट्र और तेलंगाना पुलिस को खास ऑपरेशन के लिए सम्मान मिला है। छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा (आतंक निरोधक) अलग-अलग मोर्चों पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन और उसके बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर मिलने वाले स्पेशल ऑपरेशन मेडल इस बार छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन करने के लिए तेलंगाना पुलिस को मिला है।

READ MORE:  IAS  transfer list :​प्रदेश में कई IAS अधिकारियों का प्रमोशन और तबादला, यहां देखें किसे मिली नई जिम्मेदारी

मई 2022 में जंगलों के भीतर दाखिल होकर किया गिरफ्तार

तेलंगाना की ग्रेहाउंड ने छत्तीसगढ़ बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले में सक्रिय तीन माओवादियों को एक खास इंटेलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन के दौरान मई 2022 में जंगलों के भीतर दाखिल होकर गिरफ्तार कर लिया था। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना अंतर्गत अंजाम दिया गया, जो तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का सीमाई क्षेत्र भी है। यह ऑपरेशन इसलिए खास था कि नक्सलियों की हार्ड कोर जोन में पहुंचने के बाद तेलंगाना एवं सीआरपीएफ के जवानों की टीम ने इन तीन नक्सलियों को घेराबंदी कर पकड़ा और वहां से बिना मुठभेड़ के ही बाहर निकाल कर ले आए।

READ MORE:  जन्मदिन में चल रही थी शराब और हुक्का पार्टी, कैफै में दबिश देकर पुलिस ने 6 को दबोचा

Naxal operation in Chhattisgarh: पकड़े गए तीन माओवादियों में एक माड़वी नंदा जो कि माओवादियों के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिड़मा के बाद पीएलजीए का प्रमुख कमांडर था, उसे भी पकड़ा गया था। इस ऑपरेशन को तेलंगाना पुलिस की बड़ी सफलता माना गया, जिसमें एक बड़े नक्सली कमांडर को जिंदा पकड़ा गया है।

READ MORE:  इस फिल्म की फेमस अभिनेत्री का निधन, यकृत की बीमारी से जूझ रही थीं सोनाली

महाराष्ट्र पुलिस के 11 पुलिस जवानों को सम्मान

इसी तरह महाराष्ट्र पुलिस के 11 पुलिस जवानों और अधिकारियों को गढ़चिरौली में एक बड़े ऑपरेशन में एमएमसी जोन के कमांडर मिलिंदतेलतुमदे सहित 26 नक्सलियों को मार गिराने के ऑपरेशन के लिए पुरस्कार दिया गया है। यह ऑपरेशन 2021 में हुआ था यह ऑपरेशन भी छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव की सीमा से लगा हुआ था, जिसमें एमएमसी जून के सचिव मिलिंद सहित 26 प्रमुख नक्सली कमांडर मारे गए थे।

Naxal operation in Chhattisgarh: साल 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंक निरोधक गतिविधियों एवं सीमाएं क्षेत्रों में श्रेष्ठ ऑपरेशन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिए शुरू किया गया था। पुरस्कार के लिए इसमें ऐसे ऑपरेशन को चुना जाता है जिसका असर समाज के बड़े हिस्से पर हुआ हो और ऑपरेशन की प्लानिंग और उसकी उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण हो। महाराष्ट्र तेलंगाना के अलावा पंजाब जम्मू कश्मीर और दिल्ली पुलिस को भी स्पेशल ऑपरेशन के लिए यह मेडल प्रदान किया गया है। यह सम्मान हर साल 31 अक्टूबर को सभी राज्यों की पुलिस और अधिकारियों के बेहतर काम को ध्यान रखते हुए दिया जाता है।