तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - November 25, 2023 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 25, 2023 / 07:24 PM IST

हैदराबाद, 25 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘‘अब्दाला शाह’’ (झूठों का सरताज) बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के परिवार के सदस्य सिर्फ चार नहीं बल्कि तेलंगाना के चार करोड़ लोग हैं।

यहां से लगभग 165 किलोमीटर दूर कोरुतला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को बेच रही है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता तेलंगाना में चीनी मिलों को फिर से खोलने का वादा कर रहे हैं।

कविता ने कहा, ‘‘भाजपा में एक बड़े नेता हैं। इनका नाम है अमित शाह। हमें उनका नाम बदलकर ‘‘अब्दाला शाह’’ (झूठों का सरताज) रख देना चाहिए। उन्होंने क्या कहा? चुनाव के दौरान वह कुछ भी बोल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनका कहना है कि वह यहां चीनी मिल फिर से खोलेंगे। उन्होंने सभी पीएसयू बेच दिए, लेकिन कोरुटला में, वह चीनी मिल फिर से खोलना चाहते हैं, क्योंकि उनका उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है। क्या यह विश्वसनीय है।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई नेता तेलंगाना आ रहे हैं और केसीआर के परिवार के बारे में बात कर रहे हैं।

विपक्षी दलों के इस आरोप पर कि केसीआर की सरकार उनके परिवार के सदस्यों द्वारा चलाई जाती है, कविता ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं आज दिल्ली के सभी लोगों से कहना चाहती हूं। हमारा चार सदस्यीय परिवार नहीं है। हमारा चार करोड़ तेलंगानावासियों का परिवार है। आप हमारे परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद पैदा नहीं कर सकते।’’

भाषा देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत