तेलंगाना सरकार बेहतर गुणवत्ता के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज फीस की समीक्षा करेगी

तेलंगाना सरकार बेहतर गुणवत्ता के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज फीस की समीक्षा करेगी

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 09:34 AM IST

हैदराबाद, 28 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार शिक्षण मानकों, प्रयोगशाला सुविधाओं और तकनीकी शिक्षा के अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगी।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर भी मजबूत प्रभाव रखने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसे पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ने के मद्देनजर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी चाहते हैं कि राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज विश्व स्तरीय संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा करें।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार एक नयी प्रणाली बनाने की योजना बना रही है ताकि बाजार की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कॉलेजों को तैयार किया जा सके।

इसमें कहा गया है कि इस प्रक्रिया में उम्मीद की जाती है कि राज्य भर के इंजीनियरिंग कॉलेज में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के दिशानिर्देशों के अनुरूप बेहतर सुविधाएं, शिक्षण कर्मचारी, प्रयोगशालाएं और अन्य चीजें हों।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार फीस संरचना निर्धारित करने के लिए इन मापदंडों पर विचार करेगी।

भाषा सुरभि अमित

अमित