साउथ एक्टर महेश बाबू कोरोना से संक्रमित, लोगों से वैक्सीनेशन की अपील

तेलुगु अभिनेता महेश बाबू कोविड-19 की चपेट में

  •  
  • Publish Date - January 7, 2022 / 12:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Mahesh Babu's next film is 'Guntur Karam'

हैदराबाद, छह जनवरी (भाषा) तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की और कहा कि उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं और ‘सभी जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद’ वह संक्रमित हो गए।

यह भी पढ़ें:  बच्ची पर कुत्ते का हमला, मुख्यमंत्री ने अफसरों को दी सख्त लहजे में चेतावनी

एक पोस्ट में, महेश बाबू ने कहा कि वह घर में पृथक-वास में हैं और उचित चिकित्सा निर्देश का पालन कर रहे हैं।

अभिनेता ने अपने पोस्ट में कहा, “मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी जांच कराएं। मैं उन सभी से शीघ्र टीका लगवाने का आग्रह करता हूं जिन्होंने अपना टीकाकरण नहीं कराया है, क्योंकि यह गंभीर लक्षणों और अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम करता है। कृपया कोविड मानदंडों का पालन करें और सुरक्षित रहें। वापस आने का बेसब्री से इंतजार।”

यह भी पढ़ें: ऑफलाइन कराई जा रही है विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, विरोध में उतरे छात्र संगठन