राजस्थान में कल से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान

राजस्थान में कल से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 12:05 PM IST

जयपुर, 12 मई (भाषा) मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार से तापमान में वृद्धि और भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान जताया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी