आदिवासी परिवार द्वारा पुरुष पर महिला के अपहरण का आरोप लगाने से देवास जिले के गांव में तनाव

आदिवासी परिवार द्वारा पुरुष पर महिला के अपहरण का आरोप लगाने से देवास जिले के गांव में तनाव

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

देवास, 28 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक आदिवासी परिवार द्वारा 20 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति पर अपने परिवार की एक युवती का अपहरण करने का आरोप लगाए जाने के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर उदय नगर गांव में शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने मुस्लिम व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घरों पर हमला कर दिया जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की गई।

अधिकारियों ने कहा कि 19 वर्षीय युवती शुक्रवार को कथित तौर पर उस आदमी के साथ कहीं गई थी और उसके बाद से लापता हो गई, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बंद का आह्वान किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने बताया कि शनिवार को बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने महिला के अपहरण का आरोप लगाते हुए व्यक्ति और उसके रिश्तेदारों के घरों पर हमला कर दिया जिससे गांव में तनाव पैदा हो गया।

उप संभागीय मजिस्ट्रेट शोभाराम सोलंकी ने कहा कि महिला के भाई ऋतिक वर्मा की शिकायत पर मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के परिवार की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला भी दर्ज किया है।

सोलंकी ने कहा कि गांव में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है तथा वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

भाषा सं दिमो पारुल शोभना

शोभना