सीमा पर तनाव :भारी गोलाबारी की आड़ में आतंकी घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक खेमें में मचा कोहराम

सीमा पर तनाव :भारी गोलाबारी की आड़ में आतंकी घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक खेमें में मचा कोहराम

  •  
  • Publish Date - September 3, 2019 / 06:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

राजौरी। सीमा पर तनाव बढ़ते ही जा रहा है। सोमवार को पाकिस्तान ने आतंकियों के दल की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए राजौरी और पुंछ जिले के छह सेक्टरों में भारी गोलाबारी की। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया और पाक की चार चौकियों को तबाह कर दिया। वहीं, कई जवानों के भी मारे जाने की सूचना है।

read more: सरकार के खिलाफ चलाया जाएगा ”घंटानाथ” आंदोलन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान

इसके अलावा पाक की तरफ से फायरिंग में सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। पाक सेना ने सबसे पहले नौशहरा के कलाल और बेरी पत्तन सेक्टर में जमकर गोलाबारी की। इसके साथ ही सुंदरबनी के महादेव और मिनका सेक्टर में भी रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इसी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सीमा पर तैनात सतर्क भारतीय जवानों ने इसे विफल कर दिया। और आतंकी उल्टे पांव वापस भाग गए।

read more: कांग्रेस सत्ता के 8 महीनों में उपजी परिस्थितयों से आहत हुए पूर्व PCC अध्यक्ष, ट्वीट कर जताया दुख

पाकिस्तान ने सुबह पुंछ जिले के खड़ी करमाडा और शाम को साब्जियां सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक ने सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। इस दौरान साब्जियां सेक्टर में पाक गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें तुंरत उपचार के लिए ले जाया गया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी, जिससे पाक के कुछ जवानों के मारे जाने की खबर है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/riw4wNgoU6w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>