नाबालिग लड़की के अपहरण के कारण हरिद्वार के गांव में तनाव

नाबालिग लड़की के अपहरण के कारण हरिद्वार के गांव में तनाव

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 10:28 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 10:28 PM IST

हरिद्वार (उत्तराखंड), 10 फरवरी (भाषा) हरिद्वार जिले में लक्सर के निकट एक गांव में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकार दी।

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने सोमवार को बताया कि लक्सर तहसील के गांव बाडिटीप की रहने वाली 15 साल की किशोरी शनिवार को संदिग्ध रूप से अपने घर से लापता हो गई।

उन्होंने बताया कि जब लड़की के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि उसी गांव में रहने वाला और किसी अन्य समुदाय से संबंध रखने वाला वाजिद नाम का व्यक्ति कथित रूप से उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है।

सुयाल ने बताया कि यह बात पता चलते ही गांव में तनाव पैदा हो गया और दोनों समुदायों के लोगों में झड़प हुई।

उन्होंने बताया कि संघर्ष के दौरान पथराव भी हुआ जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ‘‘मामूली लाठीचार्ज’’ किया और स्थिति को नियंत्रण में किया ।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में वाजिद के खिलाफ तहरीर दी है ।

सुयाल ने कहा कि लड़की और वाजिद की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

सूत्रों ने बताया कि गांव में तनाव व्याप्त है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी

सिम्मी