बारासात, छह अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के बारासात में बुधवार को उस समय तनाव पैदा हो गया जब राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर निकाली गई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली पर कुछ लोगों ने कथित रूप से पथराव किया और काले झंडे दिखाए।
उत्तर 24 परगना जिले के चंपादली मोड़ पर निकाली गई ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया।
भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के उकसावे पर रैली में पथराव किया गया।
रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने जवाबी प्रतिक्रिया में पानी की बोतलें फेंकीं। इस हंगामे में कई मोटरसाइकिल के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है।
अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई बटालियन (आरएबी) समेत पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
अधिकारी ने मार्च जारी रखा और उन्होंने बाद में दावा किया कि उन पर हमला किया गया लेकिन वह कूचबिहार में एक रैली के दौरान पहले की घटना की तरह बच निकलने में कामयाब रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता’’ के कारण बढ़ रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा खारी देवेंद्र
देवेंद्र