प्रादेशिक सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की

प्रादेशिक सेना के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

जैसलमेर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रादेशिक सेना के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि प्रादेशिक सेना (पर्यावरण टास्क फोर्स) के जवान बलराम गुर्जर ने ड्यूटी करने के दौरान स्टोर के पीछे जाकर खुद की सर्विस राइफल से अपने सिर में कथित रूप से गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि मृतक बलराम गुर्जर दौसा का रहने वाला था और वह एक दिसम्बर को ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था।

भाषा कुंज कुंज रंजन

रंजन