बंदरों का आतंक, चार महीने के बच्चे को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम को गोद में लेकर छत पर टहल रहा था पिता

Terror of monkeys : उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंदरों के झुंड ने चार माह के

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 06:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

बरेली : Terror of monkeys : उत्तर प्रदेश के बरेली के ग्रामीण क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंदरों के झुंड ने चार माह के बच्चे को तीन मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बरेली के मुख्य वनसंरक्षक ललित वर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि की। वर्मा ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली है और वन विभाग की टीम भेजकर जांच करवा रहे हैं।

यह भी पढ़े : NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर यहां के सीएम का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ये बात

बेटे और पत्नी स्वाती के साथ छत पर टहल रहे निर्देश

Terror of monkeys :  पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरेली के दुनका गांव निवासी किसान निर्देश उपाध्याय (25) शुक्रवार की शाम मौसम गर्म होने के कारण अपने चार माह के बेटे और पत्नी स्वाती के साथ छत पर टहल रहे थे।

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए में हो सकता है इतने प्रतिशत का इजाफा, सैलरी में भी होगी बढ़ोतरी 

अचानक छत पर आया बंदरों का झुंड

Terror of monkeys :  उन्होंने बताया कि अचानक बंदरों का झुंड छत पर आया तो उन्होंने आवाज लगाकर भगाने का प्रयास किया, इस पर स्वाती नीचे भाग गई लेकिन इतने में कुछ बंदरों ने निर्देश को घेर लिया और कई जगह दांत मारे, इसलिए वह भी सीढ़ियों की तरफ भागे और बच्चा गोद से गिर गया। उन्होंने बताया कि इतने में एक बंदर ने झपटकर बच्चे को उठा कर उछाल दिया और बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…