कश्मीर में आतंकवाद न तो नोटबंदी से रुका और न ही 370 हटाने से, केंद्र सुरक्षा देने में विफल: राहुल

कश्मीर में आतंकवाद न तो नोटबंदी से रुका और न ही 370 हटाने से, केंद्र सुरक्षा देने में विफल: राहुल

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवाद न तो नोटबंदी करने से रुका और न ही अनुच्छेद 370 हटाने से रुका।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कश्मीर में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आतंकवाद ना तो नोटबंदी से रुका ना धारा 370 हटाने से- केंद्र सरकार सुरक्षा देने में पूरी तरह असफ़ल रही है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे कश्मीरी भाई-बहनों पर हो रहे इन हमलों की हम कड़ी निंदा करते हैं व मृतकों के परिवारों को शोक संवेदनाएं भेजते हैं।’’

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा दो शिक्षकों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में की है।

पुलिस के अनुसार, श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश