जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 10:13 PM IST

जम्मू, 14 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर इलाके में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी के इस्लामपुर इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों द्वारा चलाये गये संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने का पता चला।

अधिकारियों ने बताया कि ठिकाने की तलाशी में 400 ग्राम विस्फोटक सामग्री, मशीन गन की 48 गोलियां, पिस्तौल की पांच गोलियां, एके-47 की एक गोली और एक आंसू गैस का गोला बरामद हुआ।

अधिकारियों ने बताया हालांकि अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन