'Mann Ki Baat 125th Episode/Image Credit: IBC File Photo
नई दिल्ली: Mann Ki Baat 125th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड का प्रसारण आज होगा। पीएम मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे। ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए मनमाने टैरिफ, संविधान संसोधन कानून और किसानों के हितों जैसे अहम मुद्दों पर बात कर सकते हैं।
Mann Ki Baat 125th Episode: आपको बता दें कि, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को हुई थी। इस कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है, जिसमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों द्वारा किया जाता है।