आप सरकार 10 जुलाई से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित कर सकती है

आप सरकार 10 जुलाई से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित कर सकती है

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 10:30 PM IST

चंडीगढ़, चार जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सरकार 10 जुलाई से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुला सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि सत्र किस मुद्दे पर बुलाया जा रहा है, लेकिन संकेत हैं कि भगवंत मान सरकार सदन में मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे पर चर्चा कराने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक सात जुलाई को होगी, जिसमें सत्र बुलाने को मंजूरी दिए जाने की संभावना है।

राज्य सरकार ने पिछली बार जल बंटवारे के मुद्दे पर पांच मई को एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था।

पंजाब विधानसभा ने सत्र के दौरान आम राय से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें कहा गया था कि राज्य के हिस्से से हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं दिया जाएगा।

भाषा संतोष नरेश

नरेश