Yogi Adityanath in municipal election
नई दिल्ली । लखनऊ कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने SIT का गठन किया है। इस पूरे मामले की जांच तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। टीम को एक सप्ताह में जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि संजीव जीवा जैसे ही कोर्ट रूम में पहुंचा पहले से वकील के भेष में मौजूद हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही संजीव जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ मौजूद पुलिस वाले भाग खड़े हुए। वकीलों ने दौड़ाकर एक हमलावर को पकड़ लिया है।
यह भी पढ़े : Surguja News: आकाशीय बिजली का कहर, बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती